बाड़मेर शहर में ड्रग्स लेकर घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार
रहवासी कॉलोनी में दी दबिश, आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं मामले
बाड़मेर।बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से 2.71 ग्राम एमडी पाउडर और 4.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
रहवासी कॉलोनी में दबिश देकर पकड़ा आरोपी
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशों के तहत जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में एक युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर घूम रहा है।
सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-68 पर थार हॉस्पिटल के पीछे रघु पेंटर के पास शास्त्री नगर में दबिश दी। मौके से भोमाराम पुत्र रामलाल निवासी चितरड़ी को डिटेन किया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2.71 ग्राम एमडी (मेथ) पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 3 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें एक मारपीट और दो एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं।
चौहटन सर्किल क्षेत्र में भी कार्रवाई
इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम गश्त के दौरान चौहटन सर्किल के पास संतोषी होटल के पीछे संदिग्ध रूप से घूमते एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी की पहचान गजे सिंह पुत्र हिंगोल सिंह निवासी मीठड़ा (थाना सदर) के रूप में हुई।
तलाशी में उसके पास से 4.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की।
नशे के खिलाफ अभियान जारी
एसपी मीना ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे ड्रग्स कहाँ से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे।
कार्रवाई में थानाधिकारी कोतवाली, एसआई, हेडकांस्टेबल और पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
