📰 घर पर दबिश देकर 10 लाख की ड्रग्स जब्त — 51.47 ग्राम एमडी के साथ आरोपी गिरफ्तार, खरीद-फरोख्त की कड़ी खंगाल रही पुलिस
बाड़मेर।
जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला विशेष टीम (DST) और नागाणा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके घर से 51.47 ग्राम मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) बरामद किया गया। बरामद ड्रग्स की बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अब आरोपी से एमडी की खरीद-फरोख्त की सप्लाई चैन और अन्य संभावित तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।
🚨 डीएसटी और नागाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एएएसपी जसाराम बोस और डीएसपी के सुपरविजन में डीएसटी टीम और नागाणा थानाधिकारी मुकनदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम को गुप्त सूचना मिली कि नागाणा थाना क्षेत्र के टांकालियासर, हुडों की ढाणी में रहने वाला चुनाराम पुत्र किशनाराम अपने घर में एमडी ड्रग्स छिपाकर रखे हुए है।
🏠 घर पर दबिश और बरामदगी
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार देर रात आरोपी के घर पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान 51 ग्राम 47 मिलीग्राम एमडी (मेफेड्रोन) मादक पदार्थ बरामद किया गया।
आरोपी चुनाराम पुत्र किशनाराम निवासी टांकालियासर, हुडों की ढाणी, थाना नागाणा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद एमडी को जब्त कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
💰 10 लाख रुपए कीमत का मादक पदार्थ
बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने यह ड्रग्स कहां से खरीदी और किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्थानीय स्तर पर नशे के आदी युवाओं को एमडी की छोटी-छोटी मात्रा बेचता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
🧩 एसपी बोले — “नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति”
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया —
“बाड़मेर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
जिले में मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी और सेवन से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।”
👮♂️ कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी
इस संयुक्त कार्रवाई में डीएसटी टीम और नागाणा थाना पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।
टीम में —
- 
थानाधिकारी मुकनदान, 
- 
डीएसटी प्रभारी, 
- 
कांस्टेबल दलाराम, धर्माराम और लीलाराम सहित कई जवानों ने भाग लिया। 
⚖️ आगे की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी चुनाराम से पूछताछ जारी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी का संपर्क किसी बड़े तस्कर नेटवर्क या सप्लायर गिरोह से है।
साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि ड्रग्स का कुछ हिस्सा पहले बेचा गया या नहीं।
पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई कर रही है।
📢 संदेश — “नशे के खिलाफ समाज बने जागरूक”
पुलिस ने अपील की है कि नशे से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो नागरिक तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर सूचना दें।