तखतगढ़ : नहर सफाई व मरम्मत कार्य से दो दिन जल आपूर्ति रहेगी बाधित

 तखतगढ़ : नहर सफाई व मरम्मत कार्य से दो दिन जल आपूर्ति रहेगी बाधित



रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़। जनस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग उपखण्ड सुमेरपुर के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार जवाई नहर की साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्य के चलते दो दिनों तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 25 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से 26 अक्टूबर 2025 दोपहर 12 बजे तक जल संसाधन विभाग द्वारा शटडाउन लिया गया है। इस दौरान जवाई, साण्डेराव तथा डोला फिल्टर प्लांट से जुड़े सुमेरपुर शहर सहित आसपास के गांवों में जल सप्लाई प्रभावित रहेगी। जानकारी के अनुसार, जवाई फिल्टर प्लांट से जुड़े 33 गांव, साण्डेराव फिल्टर प्लांट से जुड़े 20 गांव तथा डोला फिल्टर प्लांट से जुड़े 22 गांवों की जल आपूर्ति आगामी दो दिनों तक बाधित रहेगी। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे जल का सदुपयोग करें और आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण पहले से कर लें। मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।


— कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सुमेरपुर (पानी)

और नया पुराने

Column Right

Facebook