प्रजापत समाज ने टांक को जीवदया के उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

 प्रजापत समाज ने टांक को जीवदया के उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

 

पिंडवाड़ा,   पिंडवाड़ा मारु प्रजापति समाज रोई परगना विकास समिति के तृतीय स्नेह मिलन समारोह में गौभक्त भरत टांक को जीवदया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर समाज की ओर से विशेष सम्मान दिया गया।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोजरा निवासी ईश्वरदान रहे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष हकमा राम प्रजापत (नया सानवाड़ा), उपाध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत (नादिया), सचिव सोमाराम प्रजापत (परलाई) एवं कोषाध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापत उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भरत टांक को पशु सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया।  

गौरतलब है कि भरत टांक को पूर्व में भी समाजसेवा एवं जीवदया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपखंड अधिकारी सहित कई संस्थाओं द्वारा दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है। 
और नया पुराने

Column Right

Facebook