कांटल गांव के ग्रामीणों ने बढ़ते अपराधों पर जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन
पुलिस गश्त बढ़ाने व थाने में रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती लूट व मारपीट की घटनाओं से परेशान कांटल गांव के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन आईजी जोधपुर, एसपी सिरोही और थाना अधिकारी गंगा प्रसाद के नाम दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 22 अक्टूबर को गांव के खेल मैदान के पास बुजुर्ग दंपत्ति पर 10 बदमाशों ने हमला कर चांदी के आभूषण लूट लिए। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों की मांग —
थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए
रिक्त पुलिस पदों को शीघ्र भरा जाए
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो
थाना अधिकारी गंगा प्रसाद ने कहा कि लूट की वारदात का खुलासा जल्द किया जाएगा और गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में कमलेश पुरोहित, धनाराम मीणा, गणपत सिंह, जब्बर सिंह, भवानी सिंह, भूराराम देवासी, विपुल पुरोहित, विक्रम पुरोहित, जितेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।