पाकिस्तान जाने की फिराक में जैसलमेर बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध
मुरार सीमा क्षेत्र में BSF ने दबोचा बिहार निवासी, अब संयुक्त जांच कमेटी करेगी पूछताछ
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। जैसलमेर जिले के मुरार बॉर्डर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की ओर जाने की फिराक में था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार के अररिया जिले निवासी मोहम्मद इकबाल (40) के रूप में हुई है।
संदिग्ध गतिविधि के चलते रोका गया
गुरुवार देर शाम गश्त के दौरान BSF जवानों ने सीमा के नजदीक इकबाल को घूमते देखा। जवानों ने जब उसे रोककर पूछताछ की, तो वह अपने जैसलमेर आने और बॉर्डर तक पहुंचने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इस पर जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
प्रारंभिक जांच में उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी गतिविधियां सुरक्षा एजेंसियों को संदेहास्पद लगीं। पकड़े जाने पर वह पागलों जैसी हरकतें करने लगा, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं जांच
पूछताछ के बाद BSF ने आरोपी को शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद अब मामले को संयुक्त जांच कमेटी (Joint Interrogation Committee - JIC) को सौंपने की तैयारी की है। इस कमेटी में राजस्थान इंटेलिजेंस, ATS, पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस शामिल रहती है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इकबाल सीमा क्षेत्र तक कैसे पहुंचा और उसकी मंशा क्या थी।
सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
BSF अधिकारियों का कहना है कि जैसलमेर जैसी संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध आवाजाही पर सख्त नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद सीमा क्षेत्र में गश्त और निगरानी और बढ़ा दी गई है। जवान हर समय मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।
जैसलमेर में बढ़ते जासूसी मामलों ने बढ़ाई चिंता
जैसलमेर में इस साल अब तक पांच संदिग्ध जासूसी गतिविधियों में लिप्त लोग पकड़े जा चुके हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी और बढ़ा दी गई है।
-
26 मार्च: पहलगांव आतंकी हमले से पहले चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के पास करमों की ढाणी निवासी पठान खान को गिरफ्तार किया गया।
-
28 मई: कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक और सरकारी कर्मचारी शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया।
-
4 अगस्त: DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी हैंडलर को सेना की गोपनीय जानकारी भेजने पर गिरफ्तार किया गया।
-
20 अगस्त: जैसलमेर में जीवन खान नामक युवक को पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क रखने और खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में पकड़ा गया।
-
25 सितंबर: हनीफ खान को आईएसआई को सेना की सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सक्रिय कई संदिग्ध तत्वों की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी नए व्यक्ति की आवाजाही पर BSF और स्थानीय पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है।
