सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जालोर में “एकता दौड़” का आयोजन छात्रों, पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने दौड़ में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, गूंजे देशभक्ति के नारे

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जालोर में “एकता दौड़” का आयोजन

छात्रों, पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने दौड़ में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, गूंजे देशभक्ति के नारे



लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को पूरे जालोर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पुलिसकर्मी, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

हनुमानशाला स्कूल से शुरू हुई “रन फॉर यूनिटी”

सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमानशाला स्कूल मैदान से किया गया, जहां से एकता दौड़ का आगाज हुआ। जैसे ही ध्वज फहराया गया, देशभक्ति गीतों की धुन पर दौड़ शुरू हुई। प्रतिभागियों ने नारे लगाए — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें”। दौड़ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः स्कूल परिसर में संपन्न हुई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने दिलाई एकता की शपथ



कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर, पुलिस विभाग के अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

संभागीय आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा,

“सरदार पटेल ने भारत की एकता को सशक्त करने में जो योगदान दिया, वह हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।”

युवाओं में दिखा उत्साह और देशभक्ति



दौड़ में शामिल विद्यार्थियों और युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दौड़ पूरी की। जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

देशभक्ति और सौहार्द का संदेश

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और प्रतिभागियों ने “राष्ट्र की एकता और सांप्रदायिक सौहार्द” बनाए रखने का संकल्प दोहराया। पूरे आयोजन के दौरान माहौल देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत रहा।

और नया पुराने

Column Right

Facebook