जालोर के चामुंडा माता मंदिर में चोरी का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, ₹65 हजार नकद और मोटरसाइकिल बरामद – CCTV फुटेज से मिली अहम सुराग
जालोर।
थाना बागरा पुलिस ने ग्राम चांदना स्थित चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ₹65,850 नकद, एक मोटरसाइकिल और लोहे का सरिया बरामद किया है, जिसका उपयोग मंदिर के दान पात्र को तोड़ने में किया गया था।
इस पूरे मामले का खुलासा CCTV फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से हुआ। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी अन्य मंदिरों या घरों में हुई चोरी की वारदातों में भी शामिल रहे हैं।
📜 शिकायत पर बनी विशेष जांच टीम
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि 9 नवंबर को ग्राम चांदना निवासी देवीसिंह पुत्र शम्भुसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 7 नवंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने चामुंडा माता मंदिर में घुसकर दान पात्र तोड़ दिया और उसमें रखी नकदी चोरी कर ली।
घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई और टीम ने तुरंत जांच शुरू की।
🎥 CCTV फुटेज बना अहम सबूत
जांच के दौरान पुलिस को मंदिर परिसर और आसपास लगे CCTV कैमरों से फुटेज प्राप्त हुई, जिसमें दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में नजर आए। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।
इसके बाद पुलिस ने गांव चांदना निवासी पिन्टू उर्फ चन्दनसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपूत और महावीर सिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
💰 ₹65,850 नकद और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों से ₹65,850 की नकदी, चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और लोहे का सरिया बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने मंदिर के दान पात्र को तोड़कर नकदी निकालने की बात कबूल की है।
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी अन्य चोरी या मंदिर लूट की घटनाओं में शामिल हैं या नहीं।
🚔 पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि गहन पूछताछ की जा सके। बागरा थाना क्षेत्र में हुई हालिया छोटी चोरी की घटनाओं के संबंध में भी जांच की जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर CCTV कैमरे लगाने और मंदिर परिसरों में चौकीदार तैनात करने के लिए ग्रामवासियों को भी जागरूक किया जा रहा है।

