जिला स्तरीय ‘प्रबल’ कार्यक्रम में बागरा के अल्ताफ हुसैन का दूसरा स्थान: राज्य स्तरीय मौक विधानसभा में करेगा जालौर का प्रतिनिधित्व

जिला स्तरीय ‘प्रबल’ कार्यक्रम में बागरा के अल्ताफ हुसैन का दूसरा स्थान: राज्य स्तरीय मौक विधानसभा में करेगा जालौर का प्रतिनिधित्व

जालौर।

पाली संभाग के बागरा कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागरा ने एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की है। विद्यालय के कक्षा 12 के मेधावी छात्र अल्ताफ हुसैन एवं जमाल खान ने जिला स्तरीय “प्रबल कार्यक्रम” में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बनी हुई है।


🏛️ राज्य स्तर पर करेगा प्रतिनिधित्व

जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अब अल्ताफ हुसैन को राजस्थान राज्य स्तरीय मौक विधानसभा में जालौर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। यह मंच छात्रों को राजनीति, नेतृत्व और नीति-निर्माण की समझ देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।


🎓 सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य को दिया

अपनी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अल्ताफ हुसैन ने कहा—

“आज जो मैंने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वह हमारे प्रधानाचार्य श्री खीम सिंह राठौड़ सर के मार्गदर्शन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सदैव हमें प्रेरित किया और आत्मविश्वास बढ़ाया।”

अल्ताफ ने कहा कि यह सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।


🎉 विद्यालय में हुआ स्वागत समारोह

इस उपलब्धि के बाद विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। समारोह में भाजपा के उप प्रतिनिधि हडमत सिंह देवड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जवान मल सुथार, मंडल मीडिया प्रभारी बग सिंह राजपुरोहित, प्रधानाचार्य खीम सिंह राठौड़, गंगा सिंह, विद्यालय का पूरा शिक्षक स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सभी ने अल्ताफ हुसैन और जमाल खान को बधाई दी तथा भविष्य में और बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं।


🌟 क्षेत्र में खुशी का माहौल

विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी और गर्व का माहौल है। प्रधानाचार्य खीम सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय के छात्र लगातार शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा—

“अल्ताफ ने जिस लगन और अनुशासन के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

और नया पुराने

Column Right

Facebook