Jalore : खेतों में झूल रहे बिजली के तार बने खतरा, दो गायों और एक भैंस की करंट से मौत

खेतों में झूल रहे बिजली के तार बने खतरा, दो गायों और एक भैंस की करंट से मौत

किसान बोले– समाधान करे प्रशासन



जालोर (उजीर सिलावट)। जिले के भागली पुरोहितान क्षेत्र में खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें अब किसानों और मवेशियों दोनों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। बारिश के मौसम में कई बिजली के खंभे झुक जाने से तार अब जमीन से मात्र 5 से 6 फीट ऊंचाई पर झूल रहे हैं। इससे खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ-साथ चरने आने वाले मवेशियों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।

"हर समय करंट लगने का डर बना रहता है"

ग्रामीण हरसनराम, मेगाराम और गणेशाराम सहित कई किसानों ने बताया कि इन तारों की ऊंचाई इतनी कम हो गई है कि खेतों में चलना भी मुश्किल हो गया है। जरा सी चूक पर करंट लग सकता है। किसानों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और लाइनमैन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत दी है, लेकिन विभाग की ओर से आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।

"दो गाय और एक भैंस की मौत, फसल भी प्रभावित"

किसानों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में झूलते तारों के संपर्क में आने से दो गाय और एक भैंस की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद विभाग ने न तो खंभे सीधे करवाए हैं और न ही तारों की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया है।
इस स्थिति के कारण किसान अपने खेत के उस हिस्से में खरीफ की फसल नहीं बो पाए, और अब रबी की बुवाई भी संकट में है।

 किसानों की मांग– तुरंत उठाए जाएं तार

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही बिजली विभाग ने कार्रवाई नहीं की, तो वे खेतों में काम करने से भी परहेज करेंगे। किसानों ने बिजली विभाग से मांग की है कि झुके हुए खंभों की तुरंत मरम्मत की जाए, तारों की ऊंचाई बढ़ाई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook