रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत: गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर उठाई सुरक्षा की मांग

रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत: गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर उठाई सुरक्षा की मांग

जोधपुर | झवर थाना क्षेत्र

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के झवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। धवा गांव के निकट सिणली फांटा पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल गुमाना राम मेघवाल (गेलावास निवासी) को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1:30 बजे जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर धवा के पास यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज बस तेजी से आ रही थी और अचानक सामने आए बाइक सवारों को चालक नियंत्रित नहीं कर पाया। बस ने तेज टक्कर मार दी, जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों का हाईवे जाम, लगे नारे

घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और सुरक्षा इंतजामों की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन न तो प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर बनवाए और न ही सड़क सुरक्षा के अन्य प्रबंध किए गए।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने, हाईवे पर पुलिस गश्त बढ़ाने और दुर्घटना स्थल पर चेतावनी संकेत लगाने की मांग रखी।

पुलिस मौके पर, स्थिति नियंत्रित

घटना की सूचना मिलते ही झवर थाना पुलिस और धवा पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवाने का प्रयास किया। धवा पुलिस चौकी के एएसआई गजेंद्र ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है। रोडवेज बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई

मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीणों की सहमति के बाद अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस अब बस चालक की लापरवाही, स्पीड और ब्रेक सिस्टम की तकनीकी जांच कर रही है। साथ ही ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने की बात भी कही गई है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook