जालोर में महिला समेत 3 लोगों पर कुल्हाड़ी व सरिये से जानलेवा हमला

 जालोर में महिला समेत 3 लोगों पर कुल्हाड़ी व सरिये से जानलेवा हमला

दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने घर के बाहर किया ताबड़तोड़ वार, घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी



जालोर। नोसरा थाना क्षेत्र के देवकी गांव में बुधवार देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हुए हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई। दो गाड़ियों में सवार होकर आए करीब सात-आठ लोगों ने लाठी, लोहे की सरिया और कुल्हाड़ी से एक परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस वारदात में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जालोर ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।

घर के बाहर पहुंचकर बजाने लगे हॉर्न, बाहर आते ही शुरू हुआ हमला

पीड़िता ऐवन कंवर (45) पत्नी बने सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे उनके घर के बाहर दो गाड़ियां आकर रुकीं और लगातार हॉर्न बजाने लगीं। यह आवाज सुनकर उनका बेटा महिपाल सिंह बाहर देखने गया। कुछ ही क्षणों बाद उसकी जोर-जोर से चीखने की आवाज आने लगी — “मार रहे हैं… मुझे मार रहे हैं!” चीख सुनते ही ऐवन कंवर, उनके देवर का बेटा गजेंद्र सिंह और शेर सिंह बाहर दौड़े। उन्होंने देखा कि देवकी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र चंदन सिंह, चंदन सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, उम्मेद सिंह पुत्र पहाड़ सिंह, चवण सिंह पुत्र पहाड़ सिंह, और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति मिलकर महिपाल पर सरिया, कुल्हाड़ी, लाठियों और अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर रहे थे।


बीच-बचाव करने वालों को भी नहीं छोड़ा

जब परिवार वालों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। महिपाल सिंह के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं,  गजेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी, शेर सिंह के हाथ में फ्रैक्चर जैसी चोट आई, जबकि ऐवन कंवर के शरीर पर कई जगह वार किए गए। तीनों को तुरंत जालोर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं, जाते-जाते दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित परिवार के अनुसार मारपीट की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी— “आज तो इतना ही मारा है, आगे जान से खत्म कर देंगे।”  घटना के बाद गांव में भय का माहौल है और पीड़ित परिवार हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

14 नवंबर को दी पुलिस में रिपोर्ट, कार्रवाई की मांग

पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार सुबह 10 बजे थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की गई है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook