जालोर में आज 7 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई नारणावास उप चौकी पर होगा निर्माण कार्य

 जालोर में आज 7 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई, नारणावास उप चौकी पर होगा निर्माण कार्य




जालोर(उजीर सिलावट)- जालोर के बागरा क्षेत्र में डिस्कॉम की नारणावास उप चौकी पर नए 33/11 केवी सब-स्टेशन के निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को 7 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बागरा डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता फिरोज अख्तर ने बताया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक नारणावास उप चौकी से जुड़े सभी फीडरों की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी। अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते नारणावास, नया नारणावास व खेजड़ला सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी। डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लेने तथा सावधानी बरतने की अपील की है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उप चौकी की क्षमता बढ़ने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारु हो सकेगी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook