जालोर में अवैध प्राइवेट बस स्टैंड बना आमजन की मुसीबत: बेतरतीब पार्किंग से हर दिन लगता जाम, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नदारद
जालोर। शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से संचालित प्राइवेट बस स्टैंड आमजन के लिए लगातार परेशानी का कारण बना हुआ है। यहां बस स्टैंड संचालक और ड्राइवर अपनी मनमर्जी से सड़क पर बसें और अन्य वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों और आसपास के कॉलोनीवासियों को इस कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कॉलोनीवासियों ने जताई नाराजगी
स्थानीय निवासी हुक्मीचंद ने बताया कि यह सड़क शहर के व्यस्त मार्गों में से एक है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन बस स्टैंड संचालक सड़क के किनारे मनमर्जी से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। कई बार कॉलोनीवासी प्रशासन को लिखित शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।
जाम और अव्यवस्था से लोग परेशान
मार्ग पर खड़ी बसें और यात्रियों की भीड़ के कारण यातायात बाधित होता है। इस दौरान कई बार वाहन चालकों के बीच झगड़े की स्थिति भी बन जाती है। लोगों का कहना है कि अवैध पार्किंग और अव्यवस्थित बस संचालन के चलते न केवल ट्रैफिक प्रभावित होता है, बल्कि आए दिन छोटे-मोटे हादसे भी होते हैं।
बस ड्राइवरों पर भी आरोप
राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुछ वाहन चालकों ने बताया कि बस स्टैंड पर खड़े ड्राइवर और परिचालक पास की प्याऊ में बैठकर जुआ खेलते हैं और कभी-कभी शराब सेवन भी करते हैं। इससे क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। शिकायत के बाद कुछ दिनों तक व्यवस्था सुधरी थी, मगर बाद में फिर पहले जैसी स्थिति लौट आई।
कार्रवाई की मांग
कॉलोनीवासियों और व्यापारियों ने यातायात पुलिस और नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध बस स्टैंड को तत्काल हटाया जाए। साथ ही सड़क किनारे मनमानी पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
यातायात पुलिस का जवाब
यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नरपतसिंह ने बताया कि “इस स्थान पर पहले से बस स्टैंड है। यह स्थायी है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल, हमने संचालकों को कहा है कि गाड़ियां व्यवस्थित ढंग से खड़ी करें ताकि यातायात बाधित न हो।”
