बाड़मेर में सीएचओ का सीएमएचओ ऑफिस पर धरना शुरू

बाड़मेर में सीएचओ का सीएमएचओ ऑफिस पर धरना शुरू

19 महीने से इंसेंटिव नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा, बोले– “सरकार और विभाग से सिर्फ आश्वासन मिला, हक नहीं”

बाड़मेर जिले में स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए।
सीएचओ ने आरोप लगाया कि पिछले 19 महीनों से उन्हें इंसेंटिव नहीं मिला है और वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन धरने में बदल दिया जाएगा।


19 महीने से इंसेंटिव बकाया, वेतन भी नहीं समय पर

जानकारी के अनुसार, जिले में वर्तमान में लगभग 102 सीएचओ पदस्थापित हैं। सभी अधिकारियों को पिछले 19 महीनों से उनके कार्य के बदले मिलने वाला इंसेंटिव नहीं मिला है।
सीएचओ ने बताया कि हर माह उन्हें ₹15,000 का इंसेंटिव और मोबाइल खर्च मिलना चाहिए, लेकिन मार्च 2023 के बाद से एक भी भुगतान नहीं हुआ।

सीएचओ संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा,

“हमने कई बार सीएमएचओ और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब हमारी स्थिति ऐसी हो गई है कि बिना इंसेंटिव के घर चलाना मुश्किल हो गया है। दवाइयां, फील्ड वर्क, मोबाइल डेटा सब अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं।”


सीएमएचओ ऑफिस परिसर में नारेबाजी

सोमवार सुबह जिलेभर के सीएचओ सीएमएचओ ऑफिस पहुंचे और ऑफिस परिसर में ही धरने पर बैठ गए
इस दौरान उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सीएचओ का कहना था कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।

सीएचओ हेमलता ने कहा,

“राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अक्टूबर तक का इंसेंटिव भुगतान हो चुका है, लेकिन बाड़मेर में फाइलें सिर्फ घूम रही हैं। आखिर हमारी गलती क्या है?”

उन्होंने बताया कि कई बार बजट अभाव का हवाला देकर भुगतान टाल दिया गया है, लेकिन अब धैर्य जवाब दे चुका है।


“हर बार मिलता है सिर्फ आश्वासन”

धरने पर बैठे सीएचओ ने कहा कि विभाग के अधिकारी “जल्द भुगतान होगा” का वादा कर मामले को टालते रहे हैं।
कई बार उच्च अधिकारियों और जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सीएचओ संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ बाड़मेर के नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के सीएचओ के लिए भी एक संदेश है — “हम अपने अधिकारों से पीछे नहीं हटेंगे।”


चेतावनी – नहीं मानी मांगें तो अनिश्चितकालीन धरना

सीएचओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द उनकी बकाया राशि और नियमित वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो सीएमएचओ कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान की स्पष्ट तारीख तय नहीं होती और आदेश जारी नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

और नया पुराने

Column Right

Facebook