जालोर में अपहरण और हमले के मामले का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार — बोलेरो कैंपर जब्त, मोबाइल बंद कर तीन महीने तक फरार थे, तकनीकी ट्रैकिंग से पुलिस ने दबोचा
जालोर।तीन महीने पहले हुए अपहरण और हमले के मामले का जालोर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर वाहन को भी जब्त किया गया है। आरोपी वारदात के बाद लगातार ठिकाने बदलते रहे और मोबाइल बंद रखकर पुलिस से बचने की कोशिश करते रहे। आखिरकार पुलिस ने तकनीकी ट्रैकिंग और मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों को दबोच लिया।
🔥 30 अगस्त को हुई थी वारदात
जालोर कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह घटना 30 अगस्त 2025 की है।
पीड़ित राहुल भारती पुत्र शम्भु भारती, जो अंजुमन कॉलोनी (सरकारी हॉस्पिटल के पीछे, निम्बज) में रहता है, अपनी मकान मालिक की बेटी शहनाज पुत्री हाजी मोहम्मद के साथ फोटो-वीडियो शूट के लिए जा रहा था।
दोपहर करीब 1 बजे दोनों जालोर बस स्टैंड स्थित मानसरोवर होटल में खाना खाकर निकले। जब वे बिशनगढ़ रोड पर श्रीराम ग्रेनाइट फैक्ट्री के पास पहुंचे, तभी एक सफेद बोलेरो कैंपर गाड़ी तेज रफ्तार से आई और उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया।
⚔️ लाठी-सरिए से हमला और अपहरण
बोलेरो में सवार सुरेश चौधरी उर्फ संजय (निवासी आईपुरा) और जितेंद्र कुमार (25) पुत्र लेहरा राम माली निवासी लेटा धरड़ा पावटी बेरा) अपने 3–4 साथियों के साथ मौजूद थे।
इन लोगों ने राहुल की गाड़ी को साइड से टक्कर मारी, और फिर लोहे के सरिए और लाठियों से दोनों पर हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपियों ने राहुल को जबरन बोलेरो में डालकर बिशनगढ़ की ओर ले गए, जहां उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद रास्ते में छोड़ दिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे काफी समय से धमका रहे थे, और इस वारदात की साजिश पहले से रची गई थी।
🕵️♂️ मोबाइल बंद कर फरारी काटते रहे आरोपी
वारदात के बाद आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे।
पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और अनजान इलाकों में छिपे रहे।
पुलिस टीम लगातार उनकी तकनीकी और भौतिक निगरानी में लगी रही।
📡 तकनीकी सर्विलांस से खुला ठिकाना
कोतवाली पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर नेटवर्क की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की।
पुलिस टीम ने महेश नगर क्षेत्र में दबिश दी और वहां से दो आरोपियों —
1️⃣ जितेंद्र कुमार पुत्र लेहरा राम माली (निवासी लेटा धरड़ा पावटी बेरा, जालोर)
2️⃣ प्रकाश (निवासी आम चोहटा, समदड़ी, बालोतरा)
को गिरफ्तार किया।
वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया।
⚖️ आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अब अन्य सह-आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है।
कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल सभी व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📍 घटना से जुड़ी प्रमुख जानकारियां:
-
स्थान: कोतवाली थाना क्षेत्र, जालोर
-
घटना की तिथि: 30 अगस्त 2025
-
पीड़ित: राहुल भारती पुत्र शम्भु भारती
-
आरोपी: सुरेश चौधरी उर्फ संजय, जितेंद्र कुमार, प्रकाश सहित अन्य
-
वाहन: बोलेरो कैंपर (जब्त)
-
घटना: हमला व अपहरण
-
अवधि: आरोपी तीन महीने से फरार
-
गिरफ्तारी स्थल: महेश नगर क्षेत्र
-
जांच: तकनीकी सर्विलांस व मुखबिर सूचना से खुलासा
👮♂️ पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
जालोर पुलिस की इस कार्रवाई को लंबे समय से लंबित गंभीर केस के खुलासे के रूप में देखा जा रहा है।
एसपी कार्यालय ने कोतवाली थाना टीम को सराहना नोट जारी करने की अनुशंसा भी की है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह, और कॉन्स्टेबल किशनलाल, नरेश सिंह, लखपत सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
