मालपुरा में रावणा राजपूत समाज की आम बैठक संपन्न, मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

मालपुरा में रावणा राजपूत समाज की आम बैठक संपन्न, मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा



रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

मालपुरा (आहोर)। ग्राम झोपड़ी मालपुरा में रविवार को रावणा राजपूत समाज 18 गाँव पट्टी की आम बैठक का आयोजन बड़े उत्साह और सौहार्द के माहौल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष करण सिंह मालपुरा ने की।

बैठक में समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग तथा विभिन्न ग्रामों से आए समाजबंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से भगवान रावणा राजपूत की जयघोष के साथ की गई। इसके पश्चात अध्यक्ष करण सिंह ने समाज के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा मंदिर निर्माण एवं आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।



इस दौरान मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति पर जानकारी दी गई कि निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर अग्रसर है। समाजजनों ने इसे लेकर हर्ष और गर्व की अनुभूति व्यक्त की। बैठक में मंदिर चढ़ावे की बोलियाँ बोली गईं, जिसमें समाज के अनेक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कई समाजबंधुओं ने मौके पर ही आर्थिक सहयोग राशि जमा कराई, वहीं कुछ सदस्यों ने आगामी दिनों में राशि जमा कराने का आश्वासन दिया।



करण सिंह मालपुरा ने कहा कि यह मंदिर समाज की एकता और आस्था का प्रतीक बनेगा। उन्होंने सभी समाजजनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाए।

बैठक में उपस्थित समाजजनों ने भी मंदिर निर्माण समिति के कार्यों की सराहना की और एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आने वाले आयोजन की तैयारियों को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए गए।



अंत में सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें हनुमान सिंह, अर्जुन सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, हिम्मत सिंह, मोती सिंह, लच्छाराम सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए।

और नया पुराने

Column Right

Facebook