बाड़मेर मेडिकल कॉलेज मामले में प्रभारी मंत्री का बयान — “अभी निर्माण जारी है, घोटाले की बात कहां से?” प्रभात फेरी व बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी, कहा — मैन पावर में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट कलेक्टर के पास
बाड़मेर।
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में कथित 9 करोड़ रुपए के मैन पावर घोटाले के सवाल पर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी जारी है, ऐसे में घोटाले की बात ही कहां से आती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक निर्माण पूरा नहीं होता और ठेकेदार से काम हस्तांतरित नहीं किया जाता, तब तक किसी प्रकार का घोटाला कहना उचित नहीं है।
ठेकेदार के जिम्मे है निर्माण, सरकार की नहीं कोई भूमिका
मंत्री कुमावत ने कहा, “ठेकेदार का काम चल रहा है, और वह अपने अनुबंध के अनुसार काम कर रहा है। यदि काम में कोई अनियमितता पाई जाती है या प्रशासन को शिकायत मिलती है, तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी। लेकिन फिलहाल तो ठेकेदार को नियमों के तहत काम पूरा करना है। अभी सरकार की मैन पावर इसमें नहीं लगी है, यह कॉन्ट्रैक्ट बेस पर चल रहा कार्य है।”
उन्होंने साफ कहा कि “सरकार ठेकेदार के काम में सीधे तौर पर शामिल नहीं है। ठेकेदार किसे काम पर लगाए या किसे नहीं, यह उसका अधिकार है। सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है।”
एसडीएम की जांच रिपोर्ट पहुंची कलेक्टर के पास
दरअसल, कुछ दिन पहले कलेक्टर टीना डाबी को मेडिकल कॉलेज में मैन पावर घोटाले की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस यशार्थ शेखर की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय टीम गठित की गई थी। टीम ने मौके पर जाकर जांच की। उस दौरान डॉक्टरों और जांच टीम के बीच कहासुनी भी हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने अस्थायी रूप से काम बंद कर दिया था। बाद में कलेक्टर की मध्यस्थता से स्थिति सामान्य हुई।
जांच पूरी होने के बाद एसडीएम की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई, जिसमें कुछ अनियमितताएं पाई गईं। अब आगे की कार्रवाई कलेक्टर स्तर पर तय की जाएगी।
मंत्री बोले – “काम पूरा होगा, तभी जांच संभव”
प्रभात फेरी और बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रभात फेरी और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला परिषद सीईओ रवि कुमार, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
सीटी स्कैन मशीन जल्द पहुंचेगी बाड़मेर
मंत्री कुमावत ने बताया कि बाड़मेर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर तक पहुंच चुकी है। फाइल स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वीकृति हेतु लंबित है।
उन्होंने कहा, “जब तक नई मशीन नहीं आती, तब तक पीपीपी मोड पर अस्थायी रूप से सीटी स्कैन की सुविधा दी जाएगी। कलेक्टर को निर्देश दे दिए हैं। सरकार से मशीन की स्वीकृति मिलते ही इसे शीघ्र लगाया जाएगा।”

