पाली में फलों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, सड़क पर पलटी — ड्राइवर घायल, बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी
गुजरात से जोधपुर जा रही थी अनार से भरी खेप, पणिहारी चौराहे के पास हुआ हादसा
पाली।
रविवार सुबह पाली शहर के पणिहारी चौराहे के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात से जोधपुर अनार की खेप लेकर जा रही एक पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से पिकअप पलट गई और सड़क पर बिखरे फलों के बीच ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक प्रेमकुमार पुत्र रामगोपाल रविवार सुबह गुजरात से जोधपुर के लिए फलों (अनार) की सप्लाई लेकर रवाना हुआ था। जब वह पाली के पणिहारी चौराहे के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप सड़क पर पलट गई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पिकअप में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल ड्राइवर को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
सड़क पर बिखरे फल, जाम के हालात
पिकअप पलटने के बाद सड़क पर फलों के बक्से और अनार बिखर गए। इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। लोगों ने मिलकर पिकअप को सीधा कर सड़क किनारे किया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।
पुलिस ने किया मुआयना
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और पिकअप दोनों वाहनों की स्थिति का मुआयना किया और घटना की जानकारी घायल चालक से ली। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क हादसों पर उठते सवाल:
लगातार हो रहे सड़क हादसों से फिर एक बार सवाल उठता है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही सड़क सुरक्षा के लिए कितना बड़ा खतरा बन चुकी है। स्थानीय लोग प्रशासन से पणिहारी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।