जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के बॉयलर में भीषण आग — चार दमकलों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू, बड़ा हादसा टला

जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के बॉयलर में भीषण आग — चार दमकलों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू, बड़ा हादसा टला

समय रहते पहुंचे फायरमैन, नहीं हुई जनहानि; आग बॉयलर तक सीमित रही

जोधपुर।
बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के बॉयलर में आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री परिसर में अचानक उठे धुएं के गुबार और लपटों को देख कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


बॉयलर से उठी लपटें, कर्मचारियों में मची अफरातफरी

जानकारी के अनुसार, बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के बॉयलर में अचानक आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। बॉयलर से धुआं और आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी ने तत्काल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।


चार दमकलों ने संभाला मोर्चा


सूचना मिलने पर बासनी फायर स्टेशन से दो और बोरानाडा फायर स्टेशन से दो दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। फायरमैनों ने करीब डेढ़ घंटे तक लगातार पानी की बौछारें मारकर आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि बॉयलर का अधिकांश हिस्सा जल गया, हालांकि फैक्ट्री का मुख्य उत्पादन क्षेत्र सुरक्षित रहा।

बासनी फायर अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू शुरू किया। यदि आग थोड़ी देर और फैलती, तो यह पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले सकती थी।


नहीं हुई जनहानि, बॉयलर हुआ क्षतिग्रस्त

फायर अधिकारी ने बताया कि आग में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग केवल बॉयलर तक सीमित रही, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में ओवरहीटिंग या तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है।


फायर टीम ने दिखाया साहस

आग बुझाने के अभियान में फायर अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान, फायरमैन निंबाराम, अंकित, भविष्य, अजय सिंह, राकेश, रामजीत, हेताराम, संजीव, राजेश और महेंद्र सहित कई सदस्य शामिल रहे। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक लगातार प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया।


बड़ा हादसा टला, जांच जारी

दमकल विभाग के अनुसार, यदि आग बॉयलर से आगे बढ़ती तो फैक्ट्री में रखे लकड़ी और रासायनिक पॉलिश मटेरियल के कारण स्थिति गंभीर हो सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा उपकरणों और अग्निशमन व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook