गैंगरेप के दो वांटेड आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ महीने से थे फरार — जयपुर और बाड़मेर में दबोचे गए, अब तक तीनों आरोपी पकड़े गए

गैंगरेप के दो वांटेड आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ महीने से थे फरार — जयपुर और बाड़मेर में दबोचे गए, अब तक तीनों आरोपी पकड़े गए



बाड़मेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। महिला से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो वांटेड आरोपियों को महिला सेल और शिव थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले डेढ़ महीने से फरार थे। पुलिस ने जयपुर और बाड़मेर में दबिश देकर इन्हें पकड़ा है। इस केस में अब तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मामले की पूरी जानकारी:
23 सितंबर को पीड़िता ने शिव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, विवाहित महिला ने आरोप लगाया कि जोगराज सिंह पुत्र सोनसिंह निवासी दुठोड़, खुमानसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी दानजी की होदी, और हेमसिंह पुत्र वेनसिंह ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि महिला सेल अधिकारी एएसपी नीतेश आर्य के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की।

  • जोगराज सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

  • खुमानसिंह को बाड़मेर रीको थाना क्षेत्र से डिटेन कर बाद में गिरफ्तार किया गया।
    इससे पहले 6 नवंबर को तीसरा आरोपी हेमसिंह को भी पुलिस ने दबोच लिया था।

कार्रवाई में शामिल टीम:
शिव थाने के हेड कॉन्स्टेबल वीरसिंह, महिला सेल के हेड कॉन्स्टेबल हरदान, कॉन्स्टेबल मदनसिंह, विक्रमसिंह, नेपालसिंह, देवाराम और महिला कॉन्स्टेबल मोहनी की अहम भूमिका रही।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि वारदात से जुड़ी अन्य जानकारियाँ और संभावित साक्ष्य जुटाए जा सकें।

📍स्थान: बाड़मेर
📅 घटना की रिपोर्ट: 23 सितंबर
👮‍♂️ गिरफ्तारी: जयपुर व बाड़मेर से
⚖️ अब तक कुल गिरफ्तार आरोपी: 3

और नया पुराने

Column Right

Facebook