जोधपुर में बदमाशों की शर्मनाक वारदात: बस ड्राइवर पर बंदूक तानी, मास्टर्सीयॉन में 5 हज़ार रुपए हर महीने माँगे — सीसीटीवी में दर्ज घटना
जोधपुर। जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के देड़ा गांव के पास गुरुवार रात करीब 8:50 बजे हुए भयावह घटनाक्रम में हथियारबंद बदमाशों ने जैसलमेर-दिल्ली जा रही बस को बीच सड़क पर रोककर ड्राइवर और स्टाफ को खुलेआम धमकाया। बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया, फिर ड्राइवर के सिर पर बंदूक तानकर और कंडक्टर व स्टाफ को गोलियाँ दिखाकर उनसे हर महीने 5,000 रुपए रंगदारी देने की मांग की। घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है।
घटना का क्रम और आरोपियों की हरकतें
बोलेरो कैम्पर में सवार आए बदमाशों ने बस को शेखाला के पास रुकवा लिया। दो व्यक्ति कैम्पर से उतरे, जिनमें से एक के पास पिस्तौल थी। पहले हवाई फायर किया गया और फिर बदमाशों ने बस में चढ़कर ड्राइवर हनीफ, स्टाफ सखी मोहम्मद और कंडक्टर इरफान खान को डराते हुए कहा कि इस रूट पर चलने के बदले हर महीने 5,000 रुपए भेजो, अन्यथा आगे आने पर जान से मार देंगे। बदमाशों ने बस स्टाफ को थप्पड़ भी मारे और यात्रियों को भी धमकाया। घटना के दौरान लगभग 20 यात्री बस में सवार थे।
सीसीटीवी ने उजागर की साजिश
बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं — कैसे वे बस को रुकवाते हैं, हवाई फायर करते हैं और स्टाफ व यात्रियों को धमकाते हैं। पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज को मामला दर्ज कर जांच का अहम सबूत माना है।
पुलिस की प्रारम्भिक प्रतिक्रिया और शिकायत
घटना की रिपोर्ट बस मालिक गणपत सिंह (बड़ौदा, जैसलमेर) ने शेरगढ़ थाने में दर्ज करवाई। थानाधिकारी बुधाराम व जोधपुर एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी गई है और तकनीकी/मैदान दोनों स्तरों पर तफ्तीश जारी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी व मोबाइल-टॉवर डेटा खंगाले जाने के निर्देश दिए हैं ताकि कैम्पर में सवार अन्य आरोपियों की पहचान व लोकेशन ट्रेस की जा सके।
यात्रियों और स्थानीयों में दहशत, बस मालिक की चिंता
घटना के वक्त बस में 20 के करीब यात्री सवार थे जो बीच सड़क पर अचानक हुई इस वारदात से दहशत में आ गए। बस मालिक गणपत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बंदूक के खोखे दिखाकर स्पष्ट धमकी दी कि अगर अगले दिन भी यही रूट चला तो उन्हें जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। बस ऑपरेटर व ड्राइवरों में अब सुरक्षा को लेकर गहरा डर व्याप्त है और पीड़ित स्टाफ का कहना है कि उन्हें तत्काल सुरक्षा व न्याय चाहिए।
क्या कहा पुलिस ने और आगे की कार्रवाई
थानाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि यह संगठित मांग-मंहगाई (रैकेट/रंगदारी) का मामला हो सकता है — इसलिए इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए स्पेशल टीमों द्वारा आरोपियों का पीछा किया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय सतर्कता बढ़ाने, बसों के रूट पर पैट्रोलिंग तेज करने और प्रभावित बस मालिकों से संपर्क कर सुरक्षा उपाय सुझाने का आश्वासन दिया है।
जनता और यात्रियों के लिए सलाह
-
यात्रियों से अपील है कि यदि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नज़दीकी थाने या 112/100 पर सूचना दें।
-
बस मालिकों और ड्राइवरों को चाहिए कि वे संदेहास्पद व्यक्तियों की तुरंत रिपोर्ट करें, और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व संचार के उपकरण नियमित रूप से चालू रखें।




