बाड़मेर में गैंगरेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए

बाड़मेर में गैंगरेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए

बाड़मेर। जिले में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महिला थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दूसरे आरोपी धनाराम पुत्र तुलसाराम निवासी कोरिया (जालोर) को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस प्रकरण में पहला आरोपी मांगीलाल पुत्र चैनाराम को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

एएसपी महिला सेल नीतेश आर्य के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए महिला थाना पुलिस, एएसपी महिला सेल और विशेष टीम ने कई दिनों तक लगातार दबिशें दीं। आखिरकार तकनीकी इनपुट और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर फोटो वायरल किए

मामले की शुरुआत तब हुई जब बाड़मेर शहर की एक महिला ने महिला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मांगीलाल और धनाराम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने इस दौरान महिला की अश्लील तस्वीरें खींचीं और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पूछताछ में कई खुलासे की उम्मीद

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें। जांच अधिकारी का कहना है कि दोनों आरोपियों की संलिप्तता और अपराध के तरीके को लेकर कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस टीम को मिला प्रशंसा पत्र

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरदान, कांस्टेबल विक्रम सिंह और महिला कांस्टेबल लेहरो की विशेष भूमिका रही। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook