आहोर में RAS रोहित चौहान ने संभाला चेयरमैन पद का कार्यभार, शहरी सेवा शिविर का किया औचक निरीक्षण
आहोर। नगर पालिका आहोर में गुरुवार को उपखंड अधिकारी एवं प्रशासक RAS रोहित चौहान ने चेयरमैन पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ईओ राकेश दवे ने उन्हें साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद प्रशासक चौहान ने नगर पालिका की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली।
इसके पश्चात प्रशासक चौहान ने शहरी सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत आयोजित फॉलोअप शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने नागरिकों से उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर ही कई मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले। इसी उद्देश्य से शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को प्रमाण पत्र, स्वीकृतियां और दस्तावेज़ एक ही स्थान पर आसानी से मिल सकें।
शिविर के दौरान प्रशासक चौहान द्वारा पात्र लाभार्थियों को पट्टा विलेख, भवन निर्माण स्वीकृति, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली एवं पानी के अनापत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे जनसेवा कार्यों में गति, पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखें।
प्रशासक चौहान ने कहा कि “नगर पालिका का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुविधाजनक और त्वरित सेवाएं प्रदान करना है। जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।”
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी व लाभार्थी उपस्थित रहे।