बाड़मेर में चार प्राइवेट बसें सीज: बिना डॉक्यूमेंट व परमिट के रूट पर दौड़ रहीं थीं बसें, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बाड़मेर। जिले में प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी और नियमों की अनदेखी पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। शिव थाना क्षेत्र की भीयाड़ चौकी पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्राइवेट बसों को सीज कर दिया। यह सभी बसें बिना आवश्यक दस्तावेज़ों और परमिट के रूट पर संचालित की जा रही थीं।
भीयाड़ चौकी पुलिस ने देर रात नाकाबंदी कर रूट पर चलने वाले वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान कई बसों को रुकवाया गया। जब उनके डॉक्यूमेंट जांचे गए तो चार बसों के पास न तो परमिट, न लाइसेंस और न ही आरसी जैसे जरूरी दस्तावेज़ पाए गए। नियमों की अवहेलना पाए जाने पर पुलिस ने बसों को मौके पर ही सीज कर चौकी परिसर में खड़ा करवाया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई है। हाल ही में प्रदेशभर में प्राइवेट बसों से जुड़े कई सड़क हादसे सामने आए हैं, जिनमें लापरवाही और ओवरलोडिंग प्रमुख कारण रहे। ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रशासन अब सख्त रुख अपनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि रूट पर अवैध रूप से संचालित होने वाली बसों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। जो वाहन बिना परमिट, आरसी या फिटनेस सर्टिफिकेट के संचालित पाए जाएंगे, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाल के हादसों के बाद प्रशासन सतर्क
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में प्राइवेट बसों के हादसों में कई जानें जा चुकी हैं। जांच में सामने आया कि कई बसें ओवरलोड चल रही थीं, वहीं कई की बॉडी अनधिकृत ढंग से बनाई गई थी। इसी के चलते परिवहन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध बस संचालन पर अंकुश लगाने की योजना बनाई है।
लोगों से अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे वाहनों में यात्रा करने से बचें जिनके पास वैध परमिट और दस्तावेज़ नहीं हैं। साथ ही, किसी भी संदिग्ध बस संचालन की जानकारी तुरंत पुलिस या परिवहन विभाग को दें ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
