घर में लगी आग, BSF जवानों ने बुझाई
बाड़मेर (चौहटन)। उपखंड के केलनोर गांव में रविवार शाम को एक कच्चे छप्पर में अचानक लगी आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर छप्पर में बंधी एक बकरी भी झुलस गई। सूचना मिलते ही BSF जवान और ग्रामीण मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार आग मंगलाराम पुत्र महेशाराम के घर में शाम के समय लगी। कच्चा छप्पर और उसमें रखा चारा तेजी से जलने लगा जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास तक पहुँचने लगीं।
ग्रामीणों ने तत्काल स्थिति की सूचना BSF कंपनी कमांडर अतुल कुमार सुमन को दी।
सूचना मिलते ही BSF कंपनी से:
12 जवान,
पानी का टैंकर,
एम्बुलेंस,
और फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र)
मौके पर पहुँचे।
जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लगभग वृहद प्रयास और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सारा सामान जलकर हुआ खाक, एक बकरी भी झुलसी
जब तक आग नियंत्रित हुई, तब तक:
पूरा कच्चा छप्पर
चारा
घरेलू सामान
कुछ आवश्यक वस्तुएँ
पूरी तरह जल चुकी थीं। छप्पर में बंधी एक बकरी भी झुलस गई, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर बचाया।
BSF जवानों ने ग्रामीणों का बढ़ाया हौसला
घटना के बाद BSF जवानों ने ग्रामीणों की हिम्मत बढ़ाई और उन्हें आगजनी के दौरान सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी। जवानों ने कहा कि आपसी समन्वय और समय पर प्रतिक्रिया से बड़े नुकसान को रोका जा सकता है।
गांव में चर्चा — BSF की तत्परता से टला बड़ा हादसा
ग्रामीणों का कहना है कि यदि BSF समय पर न पहुँचती, तो आग अगले घरों तक फैल सकती थी और भारी नुकसान हो सकता था। BSF की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ा हादसा टल गया।
