पिंडवाड़ा में ऑटो रिक्शा यूनियन की हड़ताल, खराब सड़कें बनी वजह मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन तक पैदल जाने को मजबूर यात्री

पिंडवाड़ा में ऑटो रिक्शा यूनियन की हड़ताल, खराब सड़कें बनी वजह

मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन तक पैदल जाने को मजबूर यात्री

पिंडवाड़ा (सिरोही)। पिंडवाड़ा शहर में खराब सड़कों की समस्या को लेकर ऑटो रिक्शा यूनियन ने शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी। अचानक घोषणा के बाद शहर में चलने वाले लगभग 150 से अधिक ऑटो रिक्शा एक साथ बंद हो गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को पैदल सफर करना पड़ा।

शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते ऑटो रिक्शा चालकों को लगातार मेंटेनेंस का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवरों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण वाहनों की हालत बिगड़ रही है, वहीं यात्रियों को भी झटकों और असुविधा का सामना करना पड़ता है।

यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कों की मरम्मत का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

हड़ताल के चलते शहर के सुखाड़िया सर्कल पर सैकड़ों ऑटो एकत्रित हो गए, जहां यूनियन सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया और सड़कों को तुरंत सुधारने की मांग उठाई।

यात्रियों ने कहा कि अचानक हड़ताल के कारण उन्हें समय पर गंतव्य तक पहुँचना मुश्किल हो गया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की प्रमुख सड़कें लंबे समय से खराब स्थिति में हैं, लेकिन अब तक मरम्मत के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हड़ताल के बाद सड़क सुधार की मांग ने फिर जोर पकड़ लिया है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook