मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को सौंपा पत्र
आहोर, जालौर–सिरोही।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने जालोर जिले के मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन पर आवश्यक एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू को पत्र सौंपा। यह पत्र विधायक ने सिरोही प्रवास के दौरान आयोजित लोकसभा क्षेत्र स्तरीय सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर सौंपते हुए जनहित से जुड़ी इस महत्वपूर्ण मांग से अवगत कराया।
विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन
विधायक राजपुरोहित ने पत्र में उल्लेख किया कि मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन उनके विधानसभा क्षेत्र का एक प्रमुख एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। जालोर, सिरोही सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इसी स्टेशन के माध्यम से गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार, व्यापार, शिक्षा एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा करते हैं।
ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी
विधायक ने बताया कि वर्तमान में कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का मारवाड़ बागरा स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को अन्य दूरस्थ स्टेशनों तक जाना पड़ता है। इससे उन्हें अतिरिक्त समय, आर्थिक भार और असुविधा का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को अधिक परेशानी होती है।
इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
जनहित को ध्यान में रखते हुए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पत्र के माध्यम से निम्न एक्सप्रेस ट्रेनों का मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत करने का आग्रह किया—
-
जैसलमेर–साबरमती एक्सप्रेस (14803)
-
साबरमती–जैसलमेर एक्सप्रेस (14804)
-
जोधपुर–साबरमती एक्सप्रेस (14819)
-
साबरमती–जोधपुर एक्सप्रेस (14820)
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति
विधायक राजपुरोहित ने कहा कि यदि इन ट्रेनों का ठहराव मारवाड़ बागरा स्टेशन पर हो जाता है, तो इससे क्षेत्र के व्यापार, रोजगार, पर्यटन तथा आमजन के आवागमन को बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को गति प्राप्त होगी।
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
इस विषय पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू ने विधायक को सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।