विकास रथ के सारथी बने SDM, सरकार के दो-साल पूरे



 विकास रथ के सारथी बने SDM, सरकार के दो-साल पूरे

लोगों से की अपील- रथ का करें स्वागत, सरकारी स्कीमों का उठाए फायदा

बाड़मेर - सरकार के दो साल पूरे होने पर विधानसभावार हर ग्राम पंचायत पर विकास रथ पहुंच रहे है। सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई उस रथ के सारथी बनकर ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे है। स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे है। सेड़वा उपखंड में शनिवार को यह रथ पहुंचा था। इस रथ में एलईडी लगी हुई है। सरकार की स्कीमों के साथ दो साल की उपलब्धियां बता रही है। दरअसल, उपखंड मुख्यालय सेड़वा में शनिवार को अटल सेवा केंद्र में ग्राम सेवा फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ। इसमें विधायक आदूराम मेघवाल, एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई समेत 18 विभागों अधिकारी मौजूद रहे। विभागों ने मौके पर ही संपादित कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। वहीं सरकार के विकास रथ के भ्रमण प्रोग्राम के बारे में जानकार दी। एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा- यह विकास रथ राजस्थान सरकार का हमारे उपखंड में आया है। यह प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाएगा। इसमें प्रचार सामग्री भी है। जो सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं है। उनकी प्रचार सामग्री है। इस रथ का सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वागत करें। सरकारी की फ्लैगशिप योजनाएं है जिसके लिए कैंप लग रहे है। यह शिविर आपके लिए है। इसमें जाकर योजनाओं की जानकारी लेकर स्कीम का फायदा लें।

फॉलो अप कैंप में पहुंचा विकास रथ

एसडीएम ने कहा कि फॉलो शिविर में शनिवार को विकास रथ पहुंचा। विधायक आदूराम मेघवाल और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर इसका स्वागत किया है। यह रथ सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाएगा। सरकार की दो साल की उपलब्धियां है। योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करेंगा। अपील करते हुए एसडीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का फायदा लें।

और नया पुराने

Column Right

Facebook