नववर्ष के साथ बदला मौसम का मिज़ाज

नववर्ष के साथ बदला मौसम का मिज़ाज

दूसरे दिन भी शीतलहर का प्रकोप, कोहरे से बढ़ी ठिठुरन

रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा | तखतगढ़

तखतगढ़। नववर्ष की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी शीतलहर का असर बना रहा, जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

तखतगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते कई लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलते नजर आए।

शीतलहर से बचाव के लिए लोग अलाव और लकड़ी जलाकर तापते हुए दिखाई दिए। बाजार क्षेत्र में दुकानदारों और व्यापारियों ने भी दुकानों के बाहर अलाव जलाकर ठंड से राहत ली। सुबह के समय बाजारों में रौनक कम रही, वहीं दोपहर के बाद ही चहल-पहल बढ़ती दिखाई दी।

लगातार बढ़ रही ठंड का असर आमजन की दिनचर्या पर भी साफ नजर आने लगा है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे का असर बने रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook