साहिल माली का माली समाज ने किया भव्य स्वागत

साहिल माली का माली समाज ने किया भव्य स्वागत

प्रदेश सहमंत्री बनने पर तखतगढ़ में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

रिपोर्ट: सोहनसिंह रावणा

तखतगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में साहिल माली के प्रदेश सहमंत्री निर्वाचित होने पर माली समाज तखतगढ़ की ओर से गुरुवार रात्रि आदर्श बस्ती में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर साहिल माली का अभिनंदन किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि साहिल माली का प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण पद पर चयन न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम और योग्यता का परिणाम है, बल्कि यह पूरे माली समाज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि साहिल माली विद्यार्थी हितों, सामाजिक सरोकारों एवं संगठनात्मक मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में माली समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें सोवटिया भूराराम माली, पूर्व अध्यक्ष अशोक सोलंकी, मंसाराम माली, महात्मा ज्योतिबा फुले मंच अध्यक्ष हसमुख माली, जवानमल, गुलाबराम, पन्नाराम माली, मोहन, रमेश माली, टिकमाराम भाटी, रमेश गहलोत, सुरेश, अल्पेश, खेताराम, इन्द्रमल, कमलेश, थानाराम, किशोर, पीयूष सांखला, संजय, मनीष सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने साहिल माली के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज को उनसे नई दिशा, सकारात्मक सोच और युवाओं को संगठित करने की प्रेरणा की अपेक्षा है। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

और नया पुराने

Column Right

Facebook