मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज सिरोही दौरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सिरोही/पिंडवाड़ा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित अरविंद पवेलियन में दोपहर 12.30 बजे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
जिला मुख्यालय को आने-जाने वाले सभी प्रमुख हाईवे पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है। जगह-जगह नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की गहन चैंकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
पिंडवाड़ा क्षेत्र में जनापुर चौराहे पर पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही है और आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मौके पर एसडीएम नरेंद्र जांगिड़ एवं बीडीओ नवलाराम चौधरी भी पहुंचे। अधिकारियों ने सभा स्थल से लेकर मार्ग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।