सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने जन्मदिवस को बनाया सेवा दिवस

सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने जन्मदिवस को बनाया सेवा दिवस,

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जालोर, 21 जनवरी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. भैराराम जाणी ने अपने जन्मदिवस को औपचारिक उत्सव के बजाय सेवा और समाज कल्याण के कार्यों को समर्पित कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा शहर की सांसी सेवा बस्ती में जाकर जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए।

डॉ. जाणी ने सीएमएचओ कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि केवल पौधे लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी न समझें, बल्कि उनकी नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके।

इसके बाद डॉ. भैराराम जाणी ने शहर की सांसी सेवा बस्ती पहुंचकर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदनाओं से भरा प्रेरणादायी कदम बताया।

इस अवसर पर डॉ. जाणी ने कहा कि जन्मदिवस जैसे व्यक्तिगत अवसरों को आत्मसात उत्सव तक सीमित न रखकर सेवा और समाज हित के कार्यों से जोड़ना चाहिए। इससे न केवल जरूरतमंद लोगों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, सहयोग की भावना और मानवीय मूल्यों को भी बल मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. भैराराम जाणी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

डॉ. जाणी की इस पहल को जिलेभर में सराहना मिल रही है और लोग इसे अन्य अधिकारियों एवं आमजन के लिए प्रेरणास्रोत बता रहे हैं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook