प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक आयोजन
श्री ठाकुर जी (चारभुजा) मंदिर में दो दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होंगे
रिपोर्ट: सोहन सिंह रावणा | तखतगढ़
तखतगढ़ स्थित श्री ठाकुर जी (चारभुजा) मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बनेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
मंदिर समिति की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन से होगी, जो सायंकाल 6 बजे तक चलेगा। हवन में क्षेत्र के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण, शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी।
इसी दिन रात्रि में भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बालोतरा के प्रसिद्ध भजन गायक श्रवणदास एवं उनकी मंडली द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भक्ति संध्या के दौरान ठाकुर जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा तथा श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होंगे।
दूसरे दिन शनिवार, 31 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा आरोहण किया जाएगा। इसके पश्चात हवन की पूर्णाहुति संपन्न होगी और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मंदिर के लिए ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दर्शन, पूजा एवं भजन-कीर्तन का पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा आयोजन को सफल बनाएं।
आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में सजावट, स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण व भव्य रूप से संपन्न हो सके।