आंगनवाड़ी केंद्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, पार्षद ने बच्चों संग फहराया तिरंगा
रिपोर्ट: सोहनसिंह रावणा
तखतगढ़ (नगरपालिका वार्ड 07)
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 स्थित खेड़ावास आंगनवाड़ी केंद्र में देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद सुरेश सुथार उपस्थित रहे, जिन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा नन्हे बच्चों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।
ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी नागरिकों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। पूरा परिसर तिरंगे की रंगत और देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया।
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और वातावरण को भावुक एवं प्रेरणादायक बना दिया।
पार्षद सुरेश सुथार का संबोधन
इस अवसर पर पार्षद सुरेश सुथार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों की पहली पाठशाला होती है, जहां से उनके जीवन की शिक्षा एवं संस्कारों की नींव पड़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन से बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है, जो उन्हें आगे चलकर एक अच्छा नागरिक बनने में सहायता करती है।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद वे बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंकू रावल, सहायिका नगीना बानू, आशा सहयोगिनी भाविका अरोड़ा, समाजसेवी अंबालाल माली, मातृशक्ति तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
मिष्ठान वितरण एवं राष्ट्र निर्माण का संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। अंत में उपस्थित सभी नागरिकों ने एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
इस प्रकार खेड़ावास आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह न केवल बच्चों के लिए यादगार रहा, बल्कि समाज में देशभक्ति एवं सामाजिक समरसता का संदेश भी देकर गया।