पावली गाँव में आज कोविड-19 कोर ग्रूप की आपात बैठक रखी गई

जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट 
पावली गाँव में आज कोविड-19 कोर ग्रूप की आपात बैठक रखी गई । बैठक की अध्यक्षता पीईईओ काला राम दादालियन ने की ।आस-पास के पड़ौसी गाँवो में कोरोना के मरीज़ मिलने के कारण बैठक कर कई गाँव हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।गाँव में समस्त दुकान प्रातः 8 बजें से दोपहर 1 बजें तक ही शुरू रहेंगी । मास्क पहनना अनिवार्य होगा वहीं दुकान पर दुकानदार व ग्राहक क़े मास्क पहना हुआ होगा अन्यथा जुर्माना वसूला जाएगा । गाँव में वाहन पर भोपू लगा कर ग्रामवासियों को सुचित किया जाएगा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले तथा घर में रहने हेतू निवेदन किया जाएगा । सभी दुकानदारों से आग्रह किया की ग्राहकों की पूरी जानकारी रखी जाये । साथ ही चिकित्सा प्रभारी पावली गणपत सिंह,राजस्व निरीक्षक हकीम खाँ,पटवारी ममता,ग्राम सेवक सुंदर लाल,तरुण गहलोत,राशन डीलर जवा राम,ग्राम सहायक गीगा राम,हरीश पटेल चाणक्य ग्रूप,चूना राम,करताराम,समुंदर सिंह,लालाराम,पंकज त्रुवेश भी उपस्थित रहें ।
और नया पुराने