एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोडियाली के पचानवा गांव में सात मई को राजकोट (गुजरात) से अपने गांव पारसमल राणा परिवार के छः सदस्यों सहित पचानवा आये थे।गांव में आने से पहले इसकी सुचना वार्ड पंच हमीरसिह बालोत को दी जिसकी सुचना डोडियाली पीईईओ तगाराम घाची को मिली तो तुरन्त प्रभाव से मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की सहायता कोरोना टीम के बीएलओ ताराराम मीणा, द्वारा उन्हें होम क्वॉरेंटाइन उसी दिन करवाया । कोरोना सर्वे टीम जब स्वास्थ्य जांच करने पहुंची तो उन्हें अपनी आपबीती बताई की हम राजकोट से आये हमारे पास में राशन सामग्री की कमी बताई तब वहा मौजुद पीईईओ तगाराम घांची की प्रेरणा से उसी समय डोडियाली पंचायत सहायक लाखाराम देवासी डोडियाली व राणुसिंह बालोत आलावा ने उनके लिए 10 दिन की राशन सामग्री अपने स्वयं के पैसों से दोनो ने बाजार से खरीदना लाकर उस परिवार को दी।इस मौके पर पीईईओ तगाराम घांची,ग्रामप्रभारी धनाराम हरियाली,बीएलओ ताराराम मीणा, सह प्रभारी जबरसिह हरियाली ,राखी अग्रवाल, वार्ड पंच हमीरसिह बालोत, समाजसेवी गजेन्द्रसिह बालोत, लक्ष्मणसिंह पचानवा, पंचायत सहायक लाखाराम डोडियाली, राणुसिंह आलावा, इन्द्रसिंह बालोत मोरुआ व एएनएम सवीता सोलंकी सहित पत्रकार विक्रमसिह बालोत मौजूद थे ।ग्रामीणो ने इन पंचायत सहायको का इस सराहनिय कार्य करना बताया।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews
ummedpur