सिवाना में कोरोना वायरस जांच के लिए 90 सैंपल लिए

सिवाना में कोरोना वायरस जांच के लिए 90 सैंपल लिए
कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में अन्य राज्य के हॉट स्पॉट क्षेत्र से आये प्रवासियों को वरीयता देते हुए शनिवार को बालोतरा से आई मेडिकल टीम ने कोरॉना जांच के 90 सैंपल लिए। स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने बताया की शनिवार को नाहटा चिकित्सालय बालोतरा से आई टीम ने कस्बे के समाज कल्याण छात्रावास संस्थागत कवारेटाइन सेंटर से 90 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए! अशोक कुमार संविदाकर्मी ने पूरे परिचर को हाएड्रोकलोराईड सॉल्युशन से सेनेटाइजर किया। बालोतरा नाहटा अस्पताल से खेताराम बेनीवाल अर्जुन सिंह दाखा जितेंद्र कुमार अमृत दास नए सैंपल कलेक्ट किए ।मोहित जोशी वार्डन ने पूरी व्यवस्था प्रदान की। इस अवसर पर ड्रा शिवदत्त बोड़ा, रोशन माथुर, खंगार दांत राव रणजीत जोशी खीमाराम मूमल खेतानी राजविंदर कौर कुलजीत कौर उपस्थित रहे। 
!
और नया पुराने

Column Right

Facebook