विधायक ने सियाणा में रोजमर्रा की दुकानें खोलने की छूट देने के लिए जिला कलेक्टर से की मुलाकात



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


 जालोर     विधायक छगन सिंह राजपुरोहित आहोर ने सियाणा गांव में कर्फ्यू को लेकर जालौर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से चर्चा की गई   सियाणा गांव में  कोरोना  पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया था जिसमें सभी दुकानें बंद करवाई गई जब आहोर विधायक को सूचना मिली  तो उन्होंने तुरंत ही जालोर पहुंचकर  जालौर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से आवश्यक रोजमर्रा की दुकान खोलने जिसमे आटा चक्की, किराणा,दूध डेयरी,सब्जी की दुकान आदि में छूट देने को कहा और  सियाणा में आरो प्लांट शुरू करवाने के लिए भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया इस विषय को जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया गया की आवश्यक कार्य हेतु आटा चक्की व  किराणाआदि की दुकान सावधानी बरतते हुए छूट दी जायेगी, इस  मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए युवी सुथार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाद्राजून, महेन्द्रसिंह जोधा भाद्राजून उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook