ग्राम सोजत रोड में नियमित रूप से हो रहा है सैनिटाईजर




सोजत रोड (ललित तिवारी) . कोरोना वायरस कोविड-19 के मध्य नजर ग्राम पंचायत सोजत रोड द्वारा कस्बे में नियमित रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
लॉक डाउन की शुरुआत होते ही ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है। कस्बे के मुख्य बाजार सुभाष मार्ग,बगड़ी रोड ,फुलाद रोड, शिव कॉलोनी, महाराणा प्रताप चौराहा, संपत कॉलोनी, माल गोदाम रोड, मिरासी मोहल्ला,भाटो का बास, मालियों का मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में नियमित रूप से सैनिटाइजर किया जा रहा है।
सरपंच लक्ष्मी कछवाह के सुपरविजन में ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह जैतावत द्वारा कस्बे को कोरोना मुक्त रखने हेतु लॉक डाउन के लागू होते ही सोडियम हाइपोक्लोराइट क्रय कर कस्बे में छिड़काव समय समय पर करवाया जा रहा है।
और नया पुराने