कोरोना से घबराए नहीं सजग रहे घरों में रहे : रवि शेखर उपतहसीलदार

लूणावास खारा 

नारनाडी में बोरानाडा थाना पूलिस ने निकाला रूट मार्च 



लूणी क्षेत्र के नारनाडी ग्राम पंचायत स्थित खारडा भांडू गाँव में शूक्रवार को एक की कोरोना  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त  हो गया l शनिवार शाम को बोरानाडा थाना पुलिस के द्वारा शनिवार शाम को बाड़मेर रोड़ के नारनाडी फांटा से नारनाडी गाँव के गल्ली मोहल्ला में रूट मार्च निकालकर ग्रामीणों को कोरोना से सजग जागरूक रहते लॉकडाउन का पालन करते हुए घरो में रहने का संदेश दिया l यह पैदल रूट मार्च एडीएसपी निर्मला विश्नोई,झंवर उप तहसीलदार रवि शेखर चौधरी,बोरानाडा थानाधिकारी सुनिलदान चारण के नेतृत्व में निकाला गया l रूट मार्च के दौरान ग्रामिणों ने पूलिस प्रशासन के टूकड़ी के रास्ते में वेल कम की रंगोली बनाकर पुष्प वर्षा के साथ तालिया की गड़गड़ाहट से कोरोना योद्धाओ का भव्य स्वागत किया l ग्रामीणो  ने भी लॉकडाउन की पालना करते हुए घरो में रहने व पूलिस प्रशासन के सहयोग हेतु एकता दिखाई l
झंवर उपतहसीलदार रवि शेखर चौधरी ने बताया कि लोगो को घरो में रहकर पूलिस प्रशासन का सहयोग करे किसी प्रकार घबराने की ज़रूरत नहीं l पूलिस,डॉक्टर,प्रशासन आपके सुरक्षा व सहयोग के लिये लगा हुआ हैं उनकी मदद व सहयोग करे l
और नया पुराने

Column Right

Facebook