क्वारंटाईन किये गये प्रवासीयो के लिए गाँव वालों ने की चाय-नाश्ते की व्यवस्था


ग्राम पंचायत ओटवाला में प्रवासीयो के आने का सिलसिला लगातार जारी है  गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से कोई गाड़ी लेके तो कोई बसे लेकर आ रहे हैं। ग्रामवासी एवं प्रशासनिक अधिकारी सतर्क है। प्रवासीयो को नियमों का पालन करने के लिये कहा गया है  व गाँव के भामाशाओ द्वारा प्रवासीयो के लिए पानी एवं चाय-नाश्ते की व्यवस्था की जा रही हैं। साथ ही भामाशाह राजेंद्र सिंह राजपुरोहीत, विसनसिह राजपुरोहीत, जबराराम माली व कपिल त्रिवेदी द्वारा कोविड-19 के टीम प्रभारी संजयकुमार को थर्मों स्कैनिंग मशीन व मास्क भेंट कीये गये।
और नया पुराने