राशन डीलर के साथ हुई मारपीट को लेकर सौपा ज्ञापन

एक आईना भारत 
जालोर आहोर 

रानीवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत आलड़ी गांव के राशन डीलर सुरेश कुमार पुत्र मूलचंद माहेश्वरी के साथ मारपीट व जानलेवा हमला असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया । अतः राशन विक्रेता संघ आहोर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नाम उपखण्ड अधिकारी  आहोर को ज्ञापन सौपा गया । हमलावरों  को तुरंत गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही करने के लिए अवगत करवाया। तथा उपखण्ड आहोर के समस्त राशन डीलरों की सुरक्षा के समुचित व्यवस्था करवाने के लिए राशन विक्रताओं ने अपील की ।
राशन डीलर सुरेश कुमार सरकार की महत्वपूर्ण योजना गेंहू डोर टू डोर वितरण किया जा रहा था उसी समय उनके साथ जानलेवा हमला  व मारपीट हुई  जिससे सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया लोगो ने घायल को तुरंत ही अस्पताल पहुँचाया  जहाँ पर उपचार चल रहा है ।लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई  कार्यवाही नही हुई । उक्त कार्यवाही करके दोषियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की गई ।
 इस मौके पर जिला समन्वयक बाबुसिंह राजपुरोहित राशन विक्रेता संघ आहोर के   मादाराम माली हीरालाल जीनगर लखमाराम चांदराई खसाराम करताराम मीणा आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने