लांकडाउंन :- कोरोना के कर्मवीर दे रहे सेवा
एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- पिछले डेढ़ दो माह से कोरोना के कर्मवीर बन सिवाना की आर.आर. टी.टीम जो सेवाएं दे रहे हैं वो तारिफे काबिल है! इस टीम ने करीब चार हजार बाहर से आए व्यक्तिओं की स्क्रिनिंग कर होम क्वारेन्टीनं की सलाह दे रही है! वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डां.एस.डी. बोडा़ व वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशन लाल माथुर दिन रात कड़ी धूप में गाँव गाँव ढाणी ढाणी जाकर बाहर से आए व्यक्तिओं की जांच कर रहे हैं! यह टीम 24 घण्टे कार्य के लिए तत्पर है इन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में जो देश सेवा का मौका मिला है इसके लिए 24 घण्टे भी हमारे लिए कम है!