कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ गोमाता को गौ चिकित्सालय पहुँचाया




एक आईना भारत 
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर चिमरानी
चिमरानी ग्राम  के अंदर  एक बीमार गाय जो  शरीर से पीड़ित  गौ माता को  कोए  नोच रहे थे  तो कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन अपनी टीम के साथ गौमाता की सुध ली और किया प्राथमिक उपचार तत्पश्चात एंबुलेंस मंगवाकर गौमाता को विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर भिजवाया गया इस मौके पर मुकेश ताडा ,महिपाल बेनीवाल ,गरीबराम ताडा, रणजीत बेनीवाल ,दिनेश मुंडेल, शंकर बेनीवाल इत्यादि मौके पर उपस्थित रहे
और नया पुराने