बिलाड़ा- क्षेत्र के झुड़ली गांव में देवासियो के वास में कई दिनों से पानी नही आ रहा था सभी परेशान थे कल राईका समाज के प्रदेशाधयक्ष सुखदेव देवासी वहाँ गए पीएचडी के अयन प्रकाश जी से बात की और आज कार्य शुरू करवाया यही एकता की मिशाल है ,समाज सेवक सुखदेव जी देवासी हमेशा ही सामाजिक कार्य में आगे रहते हैं ! इस महामारी में भी देवासी ने गरीब दिन दुःखी लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा की है, मानवता धर्म पुण्य के साथ साथ उन्होंने पशु पक्षियों के लिए भी इन कठिन परस्थिति में बहुत सहयोग किया ! ऐसे समाज सेवा करना कोरोना महामारी में भी यह काबिले तारीफ है , गत दिनों पहले देवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था जिसमें अपने शरीर पर वैक्सीन के प्रयोग किए जाने को लेकर, उन्होंने कहा था कि वैज्ञानिकों को मानव शरीर की आवश्यकता होगी जिस पर में अपने शरीर को दवाइयों एवं वैक्सीन के प्रयोग के लिए तैयार हूं ! प्रयोग से विश्व एवं देश में करोड़ों लोगों को बचाया जा सकता है ! सुखदेव जी देश सेवा एवं समाज सेवा में हमेशा ही तत्पर रहते हैं !
समाज सेवक ने सुनी समस्या एवं किया निवारण ! इससे पहले अपना शरीर पर वैक्सीन के प्रयोग के लिए भी लिखा था पत्र!
byEk Aaina Bharat
-