एक आईना भारत/ जवानाराम देवासी
कुरणा:- क्षेत्र के गिरवर गांव में युवाओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करके सदियों पुराने मंदिरों व मूर्तियों को नया रूप दिया ! वर्षो पुरानी श्री बजरंग बली मूर्ति साफ सफाई कर नया रंग लगाया और अपने आसपास स्वच्छता फैलाने का संदेश भी दिया ! गांव वालों ने युवाओं की सहराना की, ऐसे में सभी ने अपने इच्छा से राशि इकट्ठा की एवं रंग लगाकर गाँव की धरोहर मन्दिरो को नया रूप दिया ! विशेष सहयोग अखेयराजसिंह, वीरमदेव, जयपालसिंह, श्रीपालसिंह ,शैलेन्द्रसिंह , महेशपालसिंह
मेघसिंह, विजयपाल, नंदपालसिंह, नरपतसिंह , कमलसिंह, जितेंद्रसिंह, प्रतापसिंह,भभूत सिंह
आदि का सहयोग रहा !