उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- ब्लॉक के नर्सिंग कर्मियों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड कार्यालय रीडर लक्ष्मीनारायण को ज्ञापन सौंप नर्सेज पदनाम बदलने सहित अन्य मांगे पुरी करने की मांग की! सिवाना नर्सेज ब्लॉक अध्यक्ष रोशनलाल माथुर ने बताया कि नर्सेज युनियन लम्बे समय से केन्द्र के अनुरूप नर्सेज के पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहा है! केन्द्र सरकार एम्स, पी जी आई चण्डीगढ़, रेलवे व अन्य राज्यों ने पदनाम परिवर्तन कर नर्सिंग आफिसर किया है! इस पर राजस्थान में भी पदनाम परिवर्तन करें! उन्होंने 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर पदनाम सहित अन्य मांगे पुरी करने की  मांग की! इस अवसर पर खंगारदान राव, परमेन्दर कुमार, इन्साफ खां मौजूद थें!
और नया पुराने

Column Right

Facebook