महामण्डलेश्वर के सानिध्य में राजस्थान स्काउड गाइड ने लगाए परिंडे


बेजूबान पक्षीयों हेतु चारण ने 1001 परिंडे लगाने का लिया संकल्प
एक आईना भारत
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर :-
भीषण गर्मी को देखते हुए रोवर रेंजर्स ने उठाये अनुठे कदम, लगाये 21 परिंडे
मई व जून महिने की भयंकर गर्मी में हजारों संख्या में बेजूबान पक्षी भुख व प्यास से भटकते हैं। इन बेजुबान पक्षीयों के हितार्थ राजस्थान स्काउट गाइड के रोवर लीडर प्रेमसिंह चारण ने विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में भाऊका अमावस्या के पर्व पर परिंडे लगाये। साथ ही 1001 परिंडे लगाने का भी संकल्प लिया।
                        गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई  ने बताया की विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में ज्येष्ठ की भाऊका अमावस्या के पर्व पर चारण ने पक्षियों के हितार्थ महामण्डलेश्वर के कर-कमलों से बेजुबान पक्षियों हेतु परिंडे लगवाकर उनमें पानी डालकर स्काउड गाइड की पूरी टीम सहित आशीर्वाद प्राप्त किया।
                     रोवर रेंजर्स ने गो चिकित्सालय का भम्रण कर वहाँ पर बीमार गोवंश के साथ-साथ दर्जनों प्रकार के वन्यजीवों की सेवा की व्यवस्था देखकर खुशी प्रकट की।
                      इस दौरान रोवर रेंजर्स टीम की छात्र-छात्राओं ने 21 परिंडे लगाये, इस अवसर पर हर्षुल पटेल, संतोष जाखड़, सतीश सोनी, गजराज कंवर, भावना चैधरी, सरला, गुड्डी, प्रियंका, सोनिया आदि ने सेवा कार्य किया।
और नया पुराने