विधायक ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया


एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

    अगवरी    आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आहोर विधानसभा क्षेत्र के गांव गुड़ा बालोतान,मंडला, उखरडा,तोड़मी, रेवड़ा कला, रातानाड़ा, बांकली आदि गांवों का दौरा किया और जनसुनवाई की तथा विधायक ने गुड़ा बालोतान के नरेगा कार्य का    निरीक्षण करते हुए नरेगा मजदूरों को मास्क वितरित किए ,साथ ही विधायक ने नरेगा कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि नरेगा में काम करने वाले प्रत्येक श्रमिक कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी बरते व  मास्क मुँह पर जरूर लगाये व काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का गंभीरता से पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए ,इसी प्रकार विधायक राजपुरोहित ने लोगों की समस्याएं सुनकर जनसुनवाई की ,इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गुड़ाबालोतान दीपक कुमार मेघवाल ,मिश्रीमल मेघवाल सोनी ,वगताराम,  वीरचंद खत्री, राजू  देवासी ,किशोर प्रजापत आदि कई लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने